Best 40+ New Very Sad Shayari 2020 || बेस्ट सैड शायरी 2020 आपको रूला देगीं।
Best 40+ New Very Sad Shayari 2020 || बेस्ट सैड शायरी 2020 आपको रूला देगीं।
1.😌💑💘साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती, दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती, अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त, कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती। ?😌💑💘
2.😌💑💘मोहब्बत के बाद मोहब्बत करना तो मुमकिन है, लेकिन किसी को टूट कर चाहना, वो ज़िन्दगी में एक बार ही होता है.😌💑💘
3.😌💑💘ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना, मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना, तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल, और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना।😌💑💘
4. 😌💑💘जब कभी मोहब्बत ही नही की तो रोकते क्यों हो, खामोशियों में मेरे लिए सोचते क्यों हो, जब रास्ते हो गए अलग अब जाने दो मुझे, कब लौटकर आओगे पूछते क्यों हो।😌💑💘
5. 😌💑💘जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो😌💑💘
6. 😌💑💘मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं😌💑💘
7. 😌💑💘मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा😌💑💘
8. 😌💑💘बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती, लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती, कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम, कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।😌💑💘
9. 😌💑💘इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ, मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है।😌💑💘
10. 😌💑💘तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं, आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं, पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर, तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।😌💑💘
11. 😌💑💘उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी😌💑💘
12. 😌💑💘अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की😌💑💘
13. जिंदगी से सिकवा नहीं की उसने गम का आदी बना दिया गिला तो उनसे है जिन्होंने रौशनी की उम्मीद दिखा के दीया ही बुझा दिया😌💑💘
14. 😌💑💘इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं😌💑💘
15. 😌💑💘सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है😌💑💘
16. 😌💑💘हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है😌💑💘
17. 😌💑💘जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है😌💑💘
18. 😌💑💘ज़िन्दगी की भीड़ में अकेले रहे गए, उसकी जुदाई में आँसुओ के दरिया बह गए, अब हमें कौन चुप कराने वाला है, जो चुपाते थे वही रोने को कहे गए।😌💑💘
19. 😌💑💘कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई😌💑💘
20. 😌💑💘ये ज़िंदगी हमे भी बहुत प्यारी है, लेकिन फिर क्यों ऐसा लगता है, के तेरे विन ये हमारी नही है।😌💑💘
21. 😌💑💘इस दुनिया मे जरूरी नहीं जिसे तुम चाहो वो तुम्हारा हो, जीने के लिए तुम्हें उसी का सहारा हो, कश्तियाँ टूट जाया करती हैं, ज़रूरी तो नही होता कि हर कश्ती को किनारे हो।😌💑💘
22. 😌💑💘ऐ बेवफा सांस लेने से तेरी याद आती है, ऐ बेवफा सांस न लूँ तो भी मेरी जान जाती है, मैं कैसे कह दूं कि बस मैं सांस से जिंदा हूँ, ये सांस भी तो तेरी याद आने के बाद आती है।😌💑💘
23. 😌💑💘तुम बहुत दिल नशीन थी, पर जबसे किसी और की हो गयी हो, तबसे ज़हर लगती हो.😌💑💘
24. 😌💑💘ऐ बेवफा सांस लेने से तेरी याद आती है, ऐ बेवफा सांस न लूँ तो भी मेरी जान जाती है, मैं कैसे कह दूं कि बस मैं सांस से जिंदा हूँ, ये सांस भी तो तेरी याद आने के बाद आती है।😌💑💘
25. 😌💑💘कुछ तन्हाईयां वेबजह नही होतीं, कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करतें है।😌💑💘
26. 😌💑💘किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती, क्यूंकि जो दिल में होता है वो कभी किस्मत में नहीं होता है.😌💑💘
27. 😌💑💘सनम बेवफा है, ये वक्त बेवफा है, हम शिकवा करें भी तो किस्से, कमबख्त ज़िन्दगी भी तो वेबफा है।😌💑💘
28. 😌💑💘एक उम्र भर की जुदाई मेरे नसीब में करके, वो तो चला गया बातें अजीब करके, तर्ज ए वफा को उसकी क्या नाम दूं, खुद तो दूर चला गया मुझे करीब करके।😌💑💘
29. 😌💑💘कभी बहुत थे हमारे भी चाहने वाले, और एक दिन इश्क हुआ और हम लावारिश हो गए.😌💑💘
30. 😌💑💘न जाने क्या कमी है मुझमे, और न जाने क्या खूबी है उसमे, वो मुझे याद नहीं करती और मैं उसे भुला नहीं पाता.😌💑💘
31. 😍😍💑😊😍जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो😍😍💑😊😍
32. 😍😍💑😊😍कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई😍😍💑😊😍
33. 😍😍💑😊😍मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं😍😍💑😊😍
34. 😍😍💑😊😍मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा😍😍💑😊😍
35. 😍😍💑😊😍बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कन महसूस करने में वो दिल नीलाम हो गया जिस पर कभी हुकूमत तुम्हारी थी😍😍💑😊😍
36. 😍😍💑😊😍चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगी नहीं😍😍💑😊😍
37. 😍😍💑😊😍दर्द तो तब होता है जब हमे किसी से प्यार हो और उसके दिल में कोई और हो😍😍💑😊😍
38. 😍😍💑😊😍अब न करूंगा अपने दर्द को बयाँ जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना😍😍💑😊😍
39.😍😍💑😊😍बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहु मैं मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा है😍😍💑😊😍
40. 😍😍💑😊😍मैं कैसे मान लू की वो किसी और को चाहती है😍😍💑😊😍
लव स्टोरी | हिन्दी कहानी | महाकाल स्टेट्स |
NDA | Navy | Air Force |